मध्यप्रदेश: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Apr 17, 2018, 10:26 AM IST
मध्यप्रदेश के रतलाम में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.....इस वीडियो में भीड़ एख युवक को खंभे से बांध कर पीट रही है.......मारपीट के बाद पुलिस जब युवक को थाने से जा रही है तो रास्ते में महिलाएं इस युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी...दरअसल शिवशंकर कॉलोनी में रेल पटरी के बास बैठे शराबी युवक ने नशे की हालत में महिलाओं से बदसलूकी की.....महिलाओं ने युवक को रोका तो वो उसने एक महिला से मारपीट की..