यूपी में `तालिबान` फिर लौट आया है
Mar 30, 2018, 07:06 AM IST
यूपी के देवरिया में गुंडाराज की ये तस्वीरें आज हुकमरामों को हिलाकर रख देंगी,,,,,,दरिंदगी ऐसी जिसकी एक एक तस्वीर देख रूह कांप उठेगी.....एक पेड़ से एक लड़के को बांधा गया है....लड़के के चारों तरह 20 से 25 लोगों की भीड़ नजर आ रही है,,,पेड़ से बांधे गए लड़के से ये लोग पहले कुछ पूछताछ करते हैं औऱ फिर शुरू होता है जुल्मों का ऐसा सिलसिला जिसकी कल्पना तक से कलेजा सिहर उठेगा