12 साल से कम उम्र के मासूमों से रेप को लेकर आज बड़ा फैसला
Apr 21, 2018, 11:55 AM IST
आज मोदी सरकार बेटियों को पूरी सुरक्षा देने को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में सरकार 12 साल से कम उम्र के मासूमों से रेप करनेवालों की सज़ा को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. मोदी कैबिनेट आज नाबालिग से रेप के मामले में मौत की सजा के प्रावधान को मंजूरी दे सकती है. आज कैबिनेट की बैठक में पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिल सकता है. पॉक्सो एक्ट में मंजूरी के बाद 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा. सरकार इसके लिए अध्यादेश ला सकती है.