उन्नाव केस में सीबीआई जांच तेज !
Apr 16, 2018, 13:03 PM IST
उन्नाव गैंगरेप केस की जांच में आज का दिन बेहद अहम है। आज आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और सह आरोपी शशि सिंह को सीबीआई आज माखी में क्राइम सीन पर ले जा सकती है...आज सीबीआई गैंगरेप पीड़ित को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई इस केस में उन्नाव ज़िला जेल के अफसरों से जल्द पूछताछ कर सकती है, साथ ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के रिश्तेदारों से भी पूछताच हो सकती है।
CBI ने आरोपी विधायक के दोनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स चेक की। कॉल डिटेल्स से साफ हो रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त तक आरोपी विधायक माखी थाने के पुलिसकर्मियों और उन्नाव एसपी के आला अफसरों के समपर्क में था.