CBSE पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा
Mar 30, 2018, 17:36 PM IST
सीबीएसई पेपर लीक में बड़ा खुलासा हुआ है, क्राइम ब्रांच का दावा है 12वीं इकॉनोमिक्स के पेपर 10 व्हाट्सएप ग्रुप में लीक हुए थे, हर ग्रुप में करीब 50 लोग मौजूद थे जिसमें ट्यूटर्स, छात्र और पैरेंट्स शामिल थे, 4 मोबाइल नंबर 26 मार्च को अर्थशास्त्र के सॉल्व पेपर के साथ पार्सल के जरिए मिले थे.....विक्की से मामले में पूछताछ हो रही है....