CBSE पेपर लीक मामले में छात्रों के कितने गुनहगार ?
Apr 02, 2018, 11:04 AM IST
पेपर लीक मामले मे दिल्ली पुलिस के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं सीबीएसपी बोर्ड ने इस मामले में पहली बड़ी कार्रवाई की, CBSE ने एग्ज़ामिनेशन सेंटर सुपरवाइज़र के एस राणा को सस्पेंड कर दिया है। ये जानकारी सेकेंडरी एजुकेशन के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके दी है। ...के एस राणा दिल्ली के बवाना में एम के कॉन्नेंट स्कूल के एग्ज़ामिनेशन सुपरवाइज़र थे। ...यहीं से पेपर लीक के मामले में दो टीचरों और एक कोचिंग ट्यूटर को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर दिल्ली पुलिस ने 12वीं के इकोनॉमिक्स पेपर लीक करने का आरोप में दिल्ली के बवाना से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक़ टीचर ऋषभ और रोहित की ड्यूटी बवाना के एमके कॉन्वेंट स्कूल में थी। इन्हीं दोनों ने 26 मार्च को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पेपर का फोटो खींचकर व्हाट्सअप पर कोचिंग में पढ़ाने वाले तौक़ीर को भेज दिया था। तीनों आरोपियों कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस के पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि हाथ से लिखी आंसरशीट एक दिन पहले मेल पर सीबीएसई की डायरेक्टर के कैसे पहुंची...सके अलावा 10वीं मैथ पेपर लीक को लेकर अभी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है,वहीं ट्यूटर तौकीर के परिवार वालों के कहना है कि उसे फंसाया गया है।।.