कार में बंद होने से बच्चे की मौत !
Wed, 04 Apr 2018-11:10 am,
महाराष्ट्र के पुणे में कार के अंदर 5 साल का करण पांडे खेलते-खेलते घुस गया, इसके बाद गाड़ी के चारों दरवाजे सेंट्रल लॉक हो गए, हादसे के वक्त चिलचिलाती धूपभरी दोपहर थी. गाड़ी अंदर से काफी गर्म हो गई. बच्चा कार का दरवाजा नहीं खोल पाया वो उस में फंसकर रह गया. जब बच्चा शाम तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने बच्चे की तलाश शुरू की. जब लोगों की नजर इस कार पर गई तो देखा कि अंदर करण बेसुध पड़ा है. कार के अंदर गर्मी से जलने और दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी...