चीन ने मार्च में लद्दाख में की सबसे ज्यादा घुसपैठ
Apr 12, 2018, 19:41 PM IST
चीन ने मार्च महीने में लद्दाख सेक्टर में सबसे ज़्यादा घुसपैठ की, ITBP ने गृह मंत्रालय को अपनी जो रिपोर्ट दी है उस रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाड़ियों के जरिये 27 फ़रवरी, 6 मार्च और 9 मार्च 2018 को घुसपैठ की, ITBP ने चीन की इस घुसपैठ का विरोध भी दर्ज कराया..