जारी है ड्रैगन की नापाक हरकत !
Apr 16, 2018, 12:07 PM IST
आईटीबीपी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है कि 17 दिनों में चीनी सेना ने भारत में 21 बार से ज्यादा की घुसपैठ की है। अरुणांचल प्रदेश से लेकर लद्दाख के अलग अलग इलाकों में चीन की घुसपैठ जारी है। 29 मार्च और 30 मार्च को चीनी सेना अरुणांचल प्रदेश के असफिला इलाके में 4 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हुई थी। 28 मार्च को लद्दाख के डेसपांग इलाके में चीनी सेना ने 19 किलोमीटर तक की घुसपैठ की थी। यही 17 दिनों में चीनी सेना के हेलीकाप्टर तीन बार भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने 21 मार्च को चीनी सेना के 4 हेलीकाप्टर लद्दाख के ट्रिग हाईट और डेसपांग इलाके में देखे गये जो भारतीय सीमा में 17 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हुए थे।