किम-जिनपिंग की सीक्रेट मीटिंग
Mar 28, 2018, 09:30 AM IST
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की है, जिनपिंग के न्यौते पर चीन की सीक्रेट यात्रा पर पहुंचे किम जोंग उन ने सोमवार को जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन की होने वाली मुलाकात से पहले ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। 2011 में सत्ता संभालने के बाद किम जोंग उन की ये पहली विदेश यात्रा है। किम जोंग की इस यात्रा को बेहद सीक्रेट रखा गया था