बिहार: मुंगेर, समस्तीपुर के बाद अब नवादा में सांप्रदायिक तनाव
Mar 30, 2018, 11:06 AM IST
बिहार में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है...औरंगाबाद, समस्तीपुर के बाद अब नवावाद में हिंसा भड़की है...यहां 2 गुटों में जमकर पत्थरबाजी के बाद एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई है...मीडिया के कैमरों पर भी हमला किए जाने की खबर है...पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की..अभी पूरे इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं..