जयपुर में इंसानों पर चूहों वाला परीक्षण !
Apr 22, 2018, 10:00 AM IST
राजस्थान की राजधानी जयपुर में झांसा देकर इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया, जयपुर के मालपाणि हॉस्पिटल में दवा का ये ट्रायल चल रहा था और दवा लेते ही 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद मामला अस्पताल से बाहर आ गया,इन लोगों को काम दिलाने के बहाने अस्पताल में लाया गया था, और इन पर बिना क्लीनिकल ट्रायल किया गया।
अब इस पूरे मामले पर ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।