दिल्ली सरकार और LG में टकराव!
Apr 17, 2018, 18:13 PM IST
दिल्ली सरकार और LG में एक बार फिर टकराव की स्थित पैदा हो गई है. एलजी अनिल वैजल ने सभी विभागों से सूचना अधिकारियों को हटा दिया है. कल विधानसभा में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG पर काम में रोड़ा डालने का आरोप लगाया था.