डाटा लीक पर सियासी दंगल !

Mar 28, 2018, 09:35 AM IST

डेटा लीक पर कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है। कैंब्रिज एनालिटिका के साथ काम करने वाले क्रिस्टोफर Wylie ने दावा किया है कि कैंब्रिज एनालिटिका भारत में कांग्रेस के लिए काम कर चुकी है। ब्रिटेन में वहां के सांसदों के सामने, फेसबुक के डेटा का चुनावी इस्तेमाल करने वाली कंपनी Cambridge Analytica के कर्मचारियों की पेशी चल रही थी। और इस पेशी में इसी कंपनी के पूर्व कर्मचारी और इस पूरे मामले के Whistle blower, Christopher Wylie (वाइली) ने बताया कि शायद कांग्रेस पार्टी ने कंपनी की सेवाएं ली लेकिन उन्हें ये याद नहीं है कि कांग्रेस ने कैंब्रिज एनालिटिका की सेवा राष्ट्रीय स्तर ली या राज्य स्तर पर।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link