कैश की किल्लत का पूरा सच !
Apr 17, 2018, 10:12 AM IST
देश के कई राज्यों में एक बार फिर बैंकों और एटीएम में नकदी का संकट गहरा गया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक के शहरों में एटीएम में नकदी ख़त्म हो चुकी है, जहां एटीएम में कैश है, वहां लंबी लाइनें देखी जा रही हैं, जबकि बैंक की शाखाओं से भी लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है, यहां तक कि कई जगहों पर तो बैंकों ने 10 हज़ार से ज्यादा कैश देने से ही इनकार कर दिया है