एमपी में `डांस का दफ्तर`
Apr 17, 2018, 10:05 AM IST
मध्यप्रदेश की सरकार ने सूबे में देश का पहला आनंद मंत्रालय खोला था, शिवराज सरकार की कोशिश सूबे के लोगों को खुशहाल करने की थी, प्रदेश के लोगों को खुशहाली मिली हो या नहीं मिली हो लेकिन सूबे के सरकारी कार्यकारी बेहद खुश है, यहां सरकारी दफ्तरों में ही में नाच-गाने का कार्यक्रम हो रहा है, हम आपको जो तस्वीरें दिखा रहे हैं ये तस्वीरें देवास जिले के महिला बाल विकास विभाग की है, यहां दफ्तर में ही नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा है, ये तस्वीरें बताती है कि शिवराज के राज में सरकारी दफ्तरों में चाहे कामकाज हो या ना हो लेकिन मौज मस्ती खूब होती है.