पीएनबी बैंक पर एक और दाग !
Apr 22, 2018, 14:57 PM IST
एक पिता जिसने अपने बेटे को खो दिया...और फिर बैंक में बेटे के पैसे के लिए उसे मृत साबित करने के लिए उसकी डेड बॉडी लेकर बैंक जाना पड़े तो शायद इससे ज्यादा शर्मसार करने वाला कुछ नहीं होगा। मुंबई में पीएनबी बैंक में जमा 27000 रुपये ना मिलने से एक पिता अपने बेटे का इलाज नहीं करा पाया और पीएनबी बैक कर्मचारी नियमों का हवाला देते है बैंक के चक्कर कटवाते रहे। यह वहीं पीएनबी बैंक है जहां नीरव मोदी बड़ा घोटाला करके देश के बाहर चला गया और बैंक उसका कुछ नहीं कर पाया।