दिल्ली : अगर आपके पास कार है तो ये खबर आपके लिए है
Apr 02, 2018, 09:46 AM IST
दिल्ली के कनॉट प्लेस में लोगों की आंखों में धूल झोंककर उनकी गाड़ी से लैपटॉप, मोबाइल, पर्स जैसी कीमती चीजें चुरा लेने वाले ठक-ठक गैंग के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान भास्कर कादिर और मोहम्मद अकीलन के रूप में हुई...दोनों तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी एक टीम की तरह काम करते थे...दोनों ने कनॉट प्लेस में शकरपुर के रहने वाले एक शख्स की कार से उनका लैपटॉप बैग चुराया था.....सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है....कैसे ये वारदात को अपने गैंग के साथ अंजाम दे रहे हैं...एक लड़का कार के पीछे छुप गया और दूसरा आगे चला गया...उसने कार के पास 10-10 रुपये के कुछ नोट गिरा दिए और फिर कार के विंडो ग्लास पर दस्तक देते हुए ड्राइवर से कहा कि उसके पैसे नीचे गिर गए हैं... जैसे ही कार का ड्राइवर पैसे उठाने के लिए बाहर निकला, कार के पीछे छिपे लड़के ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर पिछली सीट पर रखा लैपटॉप बैग उठा लिया...इससे पहले कि दोनों फरार होते...पुलिस ने पार्किंग स्टाफ की मदद से उन्हें धर दबोचा..