2जी घोटाला: राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को हाईकोर्ट का नोटिस
Mar 21, 2018, 13:38 PM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा समेत 19 आरोपियों को नोटिस भेजा है। इस मामले में सीबीआई की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील किए जाने के बाद ये नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट में इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 25 मई को होगी। वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने इसके साथ ही ईडी की ओर से जब्त की गई 223 करोड़ की संपत्ति पर फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है।