राजधानी में आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां?
Mar 24, 2018, 11:01 AM IST
दिल्ली में आखिर बेटियां कब सुरक्षित होंगी। ये सवाल इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि एक के बाद इस तरह का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में एल्कॉन पब्लिक स्कूल का मामला सामने आया था जिसमें एक छात्रा ने दो शिक्षकों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं दिल्ली का एक दूसरा मामला भी सामने आया है जिसमें 12वीं क्लास की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने एक चिट्ठी भी लिखी थी कि मुझे ये दिल्ली जीने नहीं दे रही थी इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं, मुझे माफ कर देना।