दिल्ली: ज़रा सी लापरवाही और बुझ गए एक घर के 2 चिराग !
Apr 02, 2018, 09:37 AM IST
दिल्ली में पानी के टब में डूबकर दो भाई-बहनों की मौत हो गई, दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के असोला गांव में ढाई साल का प्रतीक और साढ़े तीन साल की सृष्टि जानवरों को चारा खिलाने वाले पानी से भरे टब में डूब गए. 31 मार्च को दोनों बच्चे अपनी बुआ के घर गए थे. वहीं पर वो पड़ोसी के घर में गए थे. पड़ोसी के घर में रखे टब में ही वो डूब गए और लोगों को पता तक नहीं चला. टब में करीब दो फुट पानी भरा था।...
दोनों बच्चे टब में कैसे पहुंचे...इसका पता नहीं चल पाया है....अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बच्चे खेल-खेल में इस टब में गिर गए होंगे।.. हालांकि पुलिस किसी साज़िश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।..