मासूमों पर थर्ड डिग्री क्यों ?
Mar 28, 2018, 09:19 AM IST
उत्तर प्रदेश के इटावा में लर्निंग कैम्प में दिव्यांग बच्चों की बेरहमई से पिटाई का वीडियो सामने आया है।... दिव्यांग बच्चों की पिटाई का ये वीडियो इटावा में डायट परिसर में चल रहे रेज़िडेंशियल एक्सिलिरेटेड कैंप का है...इसमें कैम्प का केयर टेकर चार बच्चों को डंडों और प्लास्टिक की रॉड से बुरी तरह पिटाई करता दिखाई दे रहा है, वीडियो 18 मार्च का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत संचालित एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप में कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया था.. जिसके बाद केयर टेकर सूरत ने चार बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी.. जिसमें दो बच्चे बेहोश हो गए.. केयर टेकर की हैवानियत की कुछ बच्चों ने वीडियो बना लिया.. फिलहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर आरोपी केयर टेकर सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.. और कैम्प में तैनात स्टाफ के सभी कर्मचारियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है