DNA: राहुल गांधी के सिंगापुर वाले डिज़ाइनर दौरे का विश्लेषण
Mar 26, 2018, 17:13 PM IST
आज हम राहुल गांधी के Singapore वाले डिज़ाइनर दौरे की बात करेंगे. ये दौरा डिज़ाइनर इसलिए है क्योंकि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि का डिज़ाइन सुधारने के लिए बहुत मेहनत की जा रही है.लेकिन जैसे ही माइक मंच के सामने बैठी हुई जनता के पास गया, तो कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का सामना कुछ तीखे सवालों से हुआ. और राहुल गांधी के पास उन सवालों के कोई ठोस जवाब नहीं थे.