डीएनए: दाऊद इब्राहिम के सीक्रेट दोस्तों का DNA टेस्ट
Sep 20, 2017, 00:42 AM IST
मुंबई में दाऊद इब्राहिम के भाई इक़बाल कासकर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया..इक़बाल कासकर पर आरोप है कि वो पिछले कुछ वर्षों से एक बिल्डर को धमकी देकर पैसे वसूलने का काम कर रहा था. इस वसूली में इक़बाल कासकर के साथ कुछ कॉरपोरेटर लेवल के नेताओं और बिल्डरों के नाम सामने आए हैं. देखिए अंडरवर्ल्ड, नेताओं और बिल्डरों के इस रिश्ते का DNA टेस्ट.