DNA: सुनंदा पुष्कर के शरीर पर मौजूद 15 निशानों का DNA टेस्ट
Mar 26, 2018, 17:10 PM IST
अब हम मौत के एक हाईप्रोफाइल केस पर एक बड़ा खुलासा करेंगे. ये एक ऐसा केस है जो 4 वर्षों के बाद भी सुलझ नहीं पाया है. ये केस है सुनंदा पुष्कर की मौत का. सुनंदा पुष्कर, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर की पत्नी थीं और उनका शव आज से 4 साल पहले 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक Five Star Hotel में पाया गया था. और तब से उनकी मौत एक Mystery बनी हुई है.