DNA: `हाथी` पर `साईकिल` की सवारी बीजेपी को भारी पड़ गई
Mar 26, 2018, 17:03 PM IST
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नेताओं ने ठगा नहीं आमतौर पर नेता वोटरों को ठगते हैं. लेकिन आज वोटरों ने नेताओं को ठग लिया है. और यही आज की सबसे बड़ी राजनीतिक ख़बर है. आज दो राज्यों में हुए उप चुनावों के नतीजे घोषित हुए हैं. और ये दोनों उपचुनाव बीजेपी के लिए निराशा लेकर आए हैं.