हिंदी की दशा सुधारने वाले हिंदी पखवाड़ों का DNA टेस्ट
Sep 15, 2017, 00:38 AM IST
डीएनए के इस सेगमेंट में हम आपको बताएंगे अपने देश में हिंदी की स्थिति. हमारे देश के 10 प्रमुख अखबारों में से 6 अखबार हिंदी के हैं. भारत में हिंदी अखबारों के सर्कुलेशन की बात करें तो साल 2006 से 2016 के बीच इसमें 8.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.