DNA: क्या `पद्मावती` को बदनाम करने के लिए `काल्पनिक` हथियार का सहारा लिया गया है?
Sat, 18 Nov 2017-12:51 am,
पद्मावती चित्तौड़ के महाराजा रतन सिंह की पत्नी थीं. ऐसी मान्यता है कि रतन सिंह ने एक स्वयंवर में रानी पद्मिनी से शादी की थी. दिल्ली सल्तनत और राजपूतों में जो संघर्ष हुआ, वो चितौड़ तक जा पहुंचा था. मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी अपने साम्राज्य को बढ़ाना चाहता था. मलिक मोहम्मद जायसी ने लिखा है, कि पद्मावती बेहद खूबसूरत थीं. जब अलाउद्दीन खिलजी ने उनके बारे में सुना, तो उन्हें देखने की इच्छा जताई.
खिलजी की सेना ने चित्तौड़ को चारों तरफ से घेर लिया और राजा रतन सिंह के पास ये संदेश भिजवाया, कि पद्मावती से मिलवाओगे, तो बिना हमला किए चित्तौड़ छोड़ दूंगा. ये बात राजा रतन सिंह ने पद्मावती को बताई, लेकिन वो अलाउद्दीन खिलजी से मिलने के लिए तैयार नहीं हुईं. ऐसा माना जाता है, कि चित्तौड़ पर खिलजी के हमले के वक्त अपने सम्मान को बचाने के लिए पद्मावती ने जौहर कर लिया था. और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.