अर्जित शाश्वत गिरफ्तार, जेडीयू-बीजेपी में दरार ?
Apr 01, 2018, 20:18 PM IST
बिहार सुलग रहा है, दस जिलों में हिंसा से लोग हलकान है लेकिन इस हिंसा की आग पर सियासी रोटियां खूब सेंकी जा रही हैं. बीजेपी को साल 2019 दिखाई दे रहा है इसलिए उसके हिसाब से उनके नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं. उधर सरकार में साझीदार जेडीयू की नींद उड़ी हुई है