फाइलों में सिमटता डूंगरपुर का सरकारी मेडिकल कॉलेज !
Apr 20, 2018, 20:56 PM IST
डूंगरपुर के लिए राज्य सरकार की सबसे बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज के इस साल भी शुरू होने की उम्मीद कम ही दिख रही है....बजट का भुगतान नहीं होने से जहां मेडिकल कॉलेज का काम अधुरा पड़ा है वहीं एमसीआई का फाइनल निरीक्षण भी अब तक नहीं हुआ है