यूपी में एक और एनकाउंटर
Apr 16, 2018, 15:06 PM IST
यूपी के ग्रेटर नोएडा में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके के पंछी विहार की है.. बदमाश मैन रोड पर लगे एटीएम मशीन को अखाड़ रहे थे.. लेकिन इसमें लगे सीसीटीवी और सर्वर कनेक्टिविटी से.. मुंबई से 100 नंबर पर पुलिस को खबर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की.. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से एटीएम मशीन, दो तमंचे, कारतूस सहित एटीएम को उखाड़ने में इस्तेमाल हुए औजार को भी बरामद किया है.