Madhya Pradesh: बीच सड़क पर मजनूं की पिटाई LIVE
Mar 24, 2018, 16:02 PM IST
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक मजनूं का लड़कियों ने कर दिया बीच सड़क पर इलाज.लड़कियों ने मजनूं की पहले तो चप्पल-जूतों से जमकर पिटाई की....उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया..मजनूं पर आए दिन राह चलते लड़कियों को छेड़ने का आरोप है...परेशान महिलाओं ने सबक सिखाने की ठानी और फिर एक ने हमला किया तो देखते ही देखते साथ जुड़ती चली गई महिलाएं...जमकर धुनाई के बाद मजनूं को पुलिस के हवाले कर दिया गया...