बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, पर कैसे ?
Apr 24, 2018, 00:46 AM IST
इलाहाबाद में एक बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया. क्योंकि बीच रास्ते गुंडे उससे छेड़खानी करते थे. शिकायत कई बार पुलिस से की. लेकिन पुलिस तो बदमाशों के एनकाउंटर में व्यस्त थी. सवाल ये योगी के प्रदेश में बच्चियों की हिफाजत कौन करेगा?