NCC रैली में बोले पीएम, भ्रष्टाचार मिटाने में युवा मदद करें
Mon, 29 Jan 2018-12:35 am,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कहा कि भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ लड़ाई भारत के युवाओं के भविष्य की लड़ाई है और यह लड़ाई नहीं रुकेगी, भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी व्यक्त अब बच नहीं पायेगा. एनसीसी के एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी और लोग मानते थे कि बड़े-बड़े लोगों का कुछ नहीं होता है. लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. आज भ्रष्टाचार के कारण तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल में हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का नौजवान भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. भ्रष्टाचार के प्रति नफरत का भाव समाज में पैदा हो गया है. और अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो...