4 साल के बच्चे की मां बनीं IAS सेकेंड टॉपर, जानिए उनकी सफलता का राज़
Apr 28, 2018, 22:29 PM IST
यूपीएससी के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस बार 980 परीक्षार्थियों को कामयाबी मिली. हैदराबाद के अनुदीप डुरीशेट्टी ने टॉप किया तो दूसरा स्थान मिला हरियाणा के अनु कुमारी को. अनु 4 साल के बच्चे की मां है. अनु ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है.