रेल मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी
Wed, 28 Mar 2018-9:50 am,
रेल मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है....www.rvnl.in...नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को ठगने की कोशिश की गई. कुछ लोगों ने रेल विकास निगम की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के लिए आवेदन मंगाया गया. असली वेबसाइट का पता है www. rvnl.org...लेकिन शातिरों ने इसी के नाम से मिलतजुलता फर्जी रेलवे बोर्ड बना डाला, फिर जोनल जेनरल मैनेजर, असिस्टेंट जेनरल मैनेजर, डिप्टी जेनरल मैनेजर से लेकर इंजीनियरों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे... भर्ती के इच्छुक बेरोजगारों का का पहले नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया और फिर बहाली में शामिल होने के नाम पर पांच सौ लेकर दो हजार रु. तक ऑनलाइन मंगवा करोड़ों रुपए कमा लिए...इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब असली रेल विकास निगम को अपने नाम पर चल रही जाली वेबसाइट के खिलाफ सीबीआई को शिकायत दी...फिलहाल सीबीआई ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।