फरीदाबाद के होटल में मिला NRI का शव
Apr 27, 2018, 13:48 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के होटल ताज विवांता में एनआरआई ऋतु का शव बाथ टब में मिला है। ऋतु के पति कारोबारी हैं और लंदन में रहते हैं। 22 अप्रैल से इसी होटल में ठहरी थीं ऋतु पिछले लंबे समय से रह रही थी अपने पति से अलग है, मूल रूप से दिल्ली के साउथ एक्स की रहने वाली थी और परिवार भी दिल्ली में ही रहता है.