लौट रहा है परशुराम!
Apr 25, 2018, 00:20 AM IST
भारतीय वायुसेना, जिसके बेड़े में फिर से परशुराम लौट रहा है.परशुराम यानी डकोटा वही फाइटर प्लेन है, जो तकरीबन 5 दशक तक भारतीय वायुसेना का हिस्सा रहा.जिसकी बदौलत भारत ने दो-दो बार पाकिस्तान को परास्त किया था.तकरीबन 30 बरस पहले कबाड़ बन चुका डकोटा गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर उतेरगा.