आम तोड़ने पर कुत्ते से कटवाया
May 02, 2018, 14:12 PM IST
नोएडा से पेड़ से आम तोड़ने पर मासूम पर कुत्ता छोड़ने का मामला सामने आया है....जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया....मामला नोएडा के सेक्टर 36 का है....जहां कोठी के सामने लगे पेड़ से आम तोड़ने पर.....कोठी मालकिन ने सेक्टर 31 के रहने वाले 11 साल के अरुण पर कुत्ता छोड़ दिया...जिसने अरुण को नोंच कर घायल कर दिया...अरुण के पिता का आरोप है....कि वो दोस्तों के साथ सेक्टर 36 में स्थित पार्क में खेलने गया था.....वो घर लौटते वक्त वो आम के पेड़ से आम तोड़ने लगा....जिस पर कोठी मालकिन ने अपना पालतू कुत्ता उस पर छोड़ दिया....वहीं मामले में पुलिस हीलाहवाली बरतती नजर आ रही है...परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कोठी मालकिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है