शहर-शहर आग का कहर !
Apr 19, 2018, 11:02 AM IST
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, और इसी के साथ आगजनी की वारदातें भी बढ़ने लगी है, लपटों के तांडव की तीन तस्वीरें, पिछले 5 घंटे में तीन शहरों में आग का कहर देखने को मिला है।
आग में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, वहीं आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के लिए घंटों पसीना बहाना पड़ा
यूपी के जालौन में ट्रेन के कोच में लगी आग, और वही जयपुर के किशनपोल बाजार इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगी थी आग, लकड़ियों में लगी आग तेजी से फैली और आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया.तो कानपुर के फजलगंज नगर बस डिपो में लगी आग