दिल्ली: रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप में आग !
Apr 16, 2018, 14:01 PM IST
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप में देर रात भयानक आग लग गई, आग की खबर मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में कैंप के पास गैराज में सो रहा एक युवक मामूली रुप से झुलस गया। आग तड़के करीब 3 बजे लगी और सुबह सात बजे से पहले आग पर काबू पाया गया।
इस कैंप में 47 रोहिंग्या परिवार रहते हैं। कैंप में रहने रहने वालों में करीब 100 महिलाएं और 50 बच्चे हैं।
सबसे पहले आग एक टॉयलेट में लगी, उसके बाद आग ने पूरे कैंप को अपनी चपेट में ले लिया, आग में यहां रहनेवाले कई लोगों के आईडी कार्ड और दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस आगजनी की इस वारदात की जांच कर रही है