Uttar Pradesh : काले धुएं से घिरा आगरा का आसमान
Mar 24, 2018, 16:52 PM IST
आगरा के फतेहाबाद रोड पर भीषण आग का तांडव सामने आया...पूरा इलाके धुएं के गुबार से काला हो गया है...कई किलोमीटर दूर से धुएं नजर आ रहे हैं...दरअसल ये भीषण आग एक कोल्ड स्टोर के पीछे मकान में लगी...लपटें उठी तो चारों तरफ अफरा तफरी अफरातफरी मच गई.