जब खेत में आई मौत !
Apr 18, 2018, 13:55 PM IST
हरियाणा के हिसार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पानी के टैंक में डूबने से एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 साल का योगेश और उसके दादा-दादी शामिल है. बताया जा रहा है बागवानी खेती के लिए एक खेत में टैंक बनाया गया था. उसी टैंक में 4 साल का योगेश खेलते खेलते जा गिरा. उसे बचाने के लिए उसके दादा दादी ने भी टैंक में छलाग लगा दी. लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था. जैसे ही लोगों को हादसे की खबर लगी. तुरंत तीनों को टैंक निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया .