SSC परीक्षा में बड़ा पर्दाफाश
Mar 28, 2018, 09:53 AM IST
दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने मिलकर एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है...आरोपी सॉल्वर के जरिए परीक्षा पास कराते थे...गैंग कंप्यूटर पर टीम विवर सॉफ्टवेयर के जरिए एग्जाम दिलाता था...और एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में युवाओं को पास कराने के लिए 100 से 150 सॉल्वरों का इस्तेमाल कर रहा था...एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक यूपी एसटीएफ को दिल्ली में होने वाली एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी...एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और ज्वाइंट ऑपरेशन की योजना बनाई...टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है...गिरफ्तार किए गए युवकों में गैंग लीडर सोनू सिंह, अजय जायसवाल, परम और गौरव शामिल हैं...इनके पास से तीन लैपटॉप, 10 फोन, 50 लाख रुपये, तीन लक्जरी गाड़ियां, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और दस्तावेज बरामद किए हैं