अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद की पूरी कहानी
May 03, 2018, 23:59 PM IST
एक शख्स जिसने हिंदुस्तान के बंटवारे का खाका तैयार किया.जिसकी जिद ने लाखों लोगों की जान ले ली है.वो मोहम्मद अली जिन्ना जो अपने ही देश में अपनों के बीच भी भुला दिया गया,उसकी चर्चा अचानक हिंदुस्तान में होने लगी है.अचानक से जिन्ना हिंदुस्तान में ज़िंदा हो गया है.वो भी देश के एक मशहूर यूनिवर्सिटी में. जिन्ना पर आरपार की जंग छिड़ी हुई है