Game Of Gujarat: कौन बनेगा गुजरात का `बाहुबली` ?
Dec 09, 2017, 00:41 AM IST
Game of Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा. प्रदेश के कुल 182 विधानसभा सीटों में से इस चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी इलाके 19 जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. कुल 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,12,31,652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाताओं में 1,11,05,933 पुरुष 1,01,25,472 महिलाएं शामिल हैं. 247 मतदाता किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं. और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो...