दिल्ली: गाजीपुर मदरसा रेप की पीड़िता का पहला इंटरव्यू
May 01, 2018, 21:34 PM IST
िल्ली की गीता को इंसाफ कब मिलेगा.अब तो ये भी साबित हो गया है कि दिल्ली के गाज़ीपुर रेप केस में आरोपी युवक बालिग है.इसी युवक पर गाजियाबाद के मदरसे में 10 साल की बच्ची से रेप का आरोप है.मेडिकल जांच में आरोपी बालिग साबित हुआ है.दरअसल पुलिस को आरोपी के नाबालिग होने पर शक था जिसके बाद उसका बोन टेस्ट कराया गया.टेस्ट में आरोपी बालिग पाया गया जिसकी उम्र करीब 20 साल है