CBSE पेपर लीक मामले में सरकार सख्त
Wed, 28 Mar 2018-7:31 pm,
CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा के दो पेपर लीक होने के बाद सरकार हरकत में आई है. सरकार ने पेपर लीक से बचने के लिए आगामी परीक्षाओं को लेकर कड़े नियम बनाए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सीबीएसई ने पेपर लीक रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. साथ ही बोर्ड अब परीक्षा के आयोजन में नया पैटर्न अपनाने की तैयारी कर रही है. अब इलेक्ट्रॉनिकली कोडेड पेपर एग्जामिनेशन सेंटर्स को भेजा जाएगा आधा घंटे पहले सेंटर्स को इलेक्ट्रॉनिक पेपर भेजा जाएगा. पासवर्ड प्रूफ होगा सीबीएसई पेपर सेंटर पर ही प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को एग्जाम पेपर बांटा जाएगा.