गढ़चिरौली में मौैत के मंजर वाली जगह देखिए
Apr 26, 2018, 21:53 PM IST
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सिलयों को मार गिराय है.भामरागड तहसील में बोरिया गांव के नजदीक इंद्रावती नदी के किनारे 22 जनवरी की सुबह सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई तो 31 नक्सली मारे गए. जी मीडिया ने ग्राउंड जीरों पर पहुंचा और जाना की आखिर यहां क्या हुआ था.