गाना पसंद आया तो कांग्रेस विधायक ने उड़ा दिए लाखों रुपए, देखें VIDEO
Mar 26, 2018, 15:04 PM IST
जामनगर: कार्यक्रमों में कलाकार पर नोटों की बौछार करने के मामले आते रहते हैं. ताजा मामला गुजरात के सोमनाथ जिले का है. यहां एक संगीत कार्यक्रम के दौरान राजुला के विधायक अमरीश डेर गायकों पर नोटों की बरसात करते कैमरे में कैद हो गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, सोमनाथ जिले के बोडीदर गांव में आहिर समाज के 'एकता महोत्सव' के दौरान लोक संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और राजुला के विधायक अमरीश डेर, बीजेपी नेता और जामनगर से सांसद पूनमबेन मादम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.